हरियाणा में संबल बनी दयालु योजना, जन्माष्टमी पर दो हजार से अधिक परिवारों के खातों में 76 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Chandigarh: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई जरूरतमंद परिवारों के लिए जन्माष्टमी खास बना दिया. सीएम ने उनके खातों में 76 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं.

Chandigarh: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई जरूरतमंद परिवारों के लिए जन्माष्टमी खास बना दिया. सीएम ने उनके खातों में 76 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Saini distributes Rs 76 crore

CM Saini distributes Rs 76 crore Photograph: (social)

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के तहत बड़ी राहत राशि जारी की. सीएम सैनी ने बताया कि योजना के तहत 2020 परिवारों के खातों में 76 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे भेजी गई है.

 इन परिवारों को मिला संबल

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM ने कहा कि यह योजना उन परिवारों को संबल देने के लिए चलाई जा रही है, जिनके कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाती है या विकलांगता का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 को योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 36,351 परिवारों को 1,380 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिल चुकी है. पिछले महीने भी सरकार ने 118 करोड़ रुपये की राशि वितरित की थी.

कैसे मिलती है सहायता

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना का लाभ सालाना 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को मिलता है. इसमें 6 साल से 60 साल तक की आयु के किसी भी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है.

6 से 12 वर्ष तक – 1 लाख रुपये

12 से 18 वर्ष तक – 2 लाख रुपये

18 से 25 वर्ष तक – 3 लाख रुपये

25 से 45 वर्ष तक – 5 लाख रुपये

45 से 60 वर्ष तक – 3 लाख रुपये

सीएम सैनी ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए यह योजना बड़ी राहत साबित हो रही है और सरकार इसे पूरी ईमानदारी से लागू कर रही है.

पीएम मोदी करेंगे सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लिए 11,000 करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हरियाणा और राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और विकास को नई गति मिलेगी.

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर सीएम सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शालीनता और आदर्श स्थापित किए. लंबे समय तक विपक्ष में रहने के बावजूद उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया. सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को अटल जी की जीवनी पढ़कर राजनीति में संयम और सकारात्मकता सीखनी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भी भारत की विदेश नीति को नई दिशा दी. उनका 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह

Haryana News Haryana News In Hindi CM Nayab Singh Saini state news state News in Hindi Haryana CM Nayab Singh Saini Dayalu Scheme
Advertisment