/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/29/32-hitlerteacher.jpg)
हरियाणा के करनाल से एक हिटलर टीचर के स्टूडेंट्स को बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चों ने ही टीचर के बच्चों पर जुल्म के कुछ वीडियो बनाकर मीडिया को दिए।
#WATCH: Teacher assaults class 10th, 12th students in Karnal (Haryana) for not completing homework,coming late or scoring less(Mobile video) pic.twitter.com/MH9VBgCzue
— ANI (@ANI_news) September 28, 2016
छात्रों के मुताबिक शिक्षक उन्हें छोटी-मोटी गलतियों पर भी बेरहमी से पीटता है। इतना ही नहीं वो छात्राओं के साथ भी ऐसा ही सलूक करता है। नंबर कम आने पर भी बच्चों की जमकर पिटाई करता है। कुछ वरिष्ठ अध्यापकों ने इस टीचर पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है। लोगों के मुताबिक ये हिटलर शिक्षक पहले डिफ़ेंस में थे। और अपने इंग्लिश अकादमी में वो डिफेंस वाला रौब चलाते हैं।
वहीं इस टीचर का कहना है कि पैरेंट्स अच्छा रिज़ल्ट चाहते हैं। बच्चों को पहले समझाया जाता है, ना समझने पर उन पर कड़ाई की जाती है। कुछ स्थानीय वरिष्ठ और रिटायर्ड टीचरों ने इस टीचर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।