जींद में पराली जलाने पर किसान के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

कृषि विभाग अलेवा के अधिकारी बलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदूषण को देखते हुए पराली फूंकने पर प्रतिबंध लगा हुआ है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जींद में पराली जलाने पर किसान के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

पराली जलाते हुए किसान प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अलेवा पुलिस ने आदेशों की अवमानना कर पराली फूंकने पर शुक्रवार को एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया. कृषि विभाग अलेवा के अधिकारी बलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदूषण को देखते हुए पराली फूंकने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद गांव बिघाना निवासी किसान राजेश ने आदेशों को ताक में रखकर तीन कनाल 16 मरला में पराली को फूंक दिया. अलेवा पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर किसान राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisment

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया और धान के पुआल के प्रबंधन के लिये किसानों के बीच मशीनें वितरित करने में तेजी लाने को कहा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें गहलोत ने पराली जलाने का मुद्दा उठाया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. गहलोत एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मंत्री थे.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने गहलोत के हवाले से कहा, 'पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगानी चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को सर्दियों के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़े जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि पराली प्रबंधन के लिये किसानों को मशीनें वितरित करने में तेजी लानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह समस्या दोबारा नहीं हो. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, 'नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर धूलकण वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का निर्देश दिया जाना चाहिए.'

Source : Bhasha

Police Jind Stubble Pollution
      
Advertisment