/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/pjimage-1-34.jpg)
फाइल फोटो
गोहाना के लाठ जोली गांव के पास जवाहर लाल नेहरू नहर में डूबे बॉक्सर खिलाड़ी 19 वर्षीय निखिल का 20 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. इस वजह से परिवार और ग्रामीणों का धैर्य टूटता जा रहा है. नाराज निखिल के परिजनों और गार्मीणों ने गोहाना पहुंचकर लाठ जोली चौक पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझने की कोई की.
यह भी पढ़ें- Facebook Live पर युवक कर रहा था सुसाइड, जानें फिर क्या हुआ
निखिल के परिजनों ने आरोप लगाया की उनके बेटे को नहर में डूबे 20 घंटे से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से नहर में पानी को नहीं काम किया गया और न ही उनके बेटे को तलाश करने में प्रशासन कोई मदद कर रहा है.
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम मॉब अटैक : पुलिस ने एक और युवक को किया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
गौरतलब है कि स्टेट चैम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीतकर जीतने के बाद खिलाड़ी निखिल गोहाना-सोनीपत रोड पर जोली गांव के पास नहर में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से निखिल नहर में बह गया. 20 घंटे बीत जाने के बाद भी निखिल का कोई सुराग नहीं लग सका है.
Source : News Nation Bureau