फतेहाबाद: नहर में 17 साल की लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप

फतेहाबाद के रतिया इलाके में 17 साल की लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की का शव नहर में तैरते हुए मिला.

फतेहाबाद के रतिया इलाके में 17 साल की लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की का शव नहर में तैरते हुए मिला.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
फतेहाबाद: नहर में 17 साल की लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप

प्रतिकात्मक फोटो

फतेहाबाद के रतिया इलाके में 17 साल की लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की का शव नहर में तैरते हुए मिला. लड़की के सिर पर चोट के निशान पाए गए. शनिवार को जब पुलिस को नहर में तैरते हुए शव के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक टोहाना शहर की रहने वाली लड़की शुक्रवार को टहलने निकली थी. लेकिन वो लौटकर घर नहीं आई. इंडियन पैनल कोड (IPC) की धारा 356 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
मृत लड़की के पिता के बयान के मुताबिक टोहाना थाना में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश

पुलिस उपाधिक्षक धर्मवीर पुनिया के मुताबिक हमें नहर में एक शव देखने की खबर मिली थी. वो रात में कही गई थी. शव के सिर पर चोट का निशान है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हमें स्पष्ट तस्वीर मिल पाएगी और उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सकेगी.

Source : News Nation Bureau

Murder body found fatehabad Crime
Advertisment