logo-image

हरियाणा: जींद में भाखड़ा नहर सफाई के दौरान मिली 11 लाशें, पुलिस कर रही है जांच

भाखड़ा मेन लाइन की सफाई के दौरान कई लाशें मिलीं।

Updated on: 02 Apr 2017, 02:22 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के जींद में भाखड़ा नांगल नहर से 11 लाशें मिली है। भाखड़ा मेन लाइन की सफाई के दौरान कई लाशें मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि अभी इस नहर से और भी लाशें मिल सकती है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को जींद के भाखड़ा नहर को बंद कर उसकी सफाई की जा रही थी। सफाई अभियान के दौरान नहर में कई सड़ी-गड़ी लाशें मिलीं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गोताखोरों के एक ग्रुप ने यह सारी लाशें इकट्ठा की।

ये नहर नंगल, ऊना, तलवाड़ा, नालागढ़, बद्दी, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मोरिंडा, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, पटियाला, समाना, घग्गा, पातड़ां, खनौरी से नरवाना होते हुए हिसार में जाती है।

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत, रात भर पुलिस ने की पूछताछ

फिलहाल गोताखोरों की एक टीम नहर की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक अभी नहर से कई और लाशें मिलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का करेंगे उद्घाटन, जानिए ख़ास बातें