हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने की बैठक

संवाददातों से बराला ने कहा कि पार्टी में बूथ, मंडल और जिला स्तर पर चुनावों के कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
UP भाजपा नेता ने स्वच्छ भारत अभियान में भ्रष्टाचार का खुलासा किया

बीजेपी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

हरियाणा में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीद से कम प्रदर्शन को लेकर गुड़गांव में भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई. इस चर्चा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला, वरिष्ठ नेता अनिल जैन, बी एल संतोष, विधायक और राज्य से आने वाले कुछ सांसदों ने हिस्सा लिया. यह बैठक आज संपन्न हुई. विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के अलावा इस दौरान पार्टी में कुछ सांगठनिक पदों के लिये चुनावी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई.

Advertisment

दो दिन के सत्र के शनिवार को समापन के अवसर पर संवाददातों से बराला ने कहा कि पार्टी में बूथ, मंडल और जिला स्तर पर चुनावों के कार्यक्रम पर चर्चा हुई. भाजपा के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी के लिये कहे जाने पर बराला ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के मत प्रतिशत में करीब साढ़े तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में लगातार दूसरी बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी है. 

Source : Bhasha

BJP Meeting Haryana Assembly Election 2019
      
Advertisment