Murder cought in cctv: होली के द‍िन बीजेपी नेता का मर्डर, 2 सेकंड में गई जान

BJP Leader Murder In Sonipat:हर‍ियाणा के सोनीपत ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता की होली के द‍िन गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

BJP Leader Murder In Sonipat:हर‍ियाणा के सोनीपत ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता की होली के द‍िन गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
BJP Leader Murder caught cctv in sonipat haryana

murder caught on cctv : होली के द‍िन बीजेपी नेता का मर्डर, 2 सेकंड में गई जान Photograph: (news nation )

BJP Leader Murder In Sonipat: होली के द‍िन हर‍ियाणा के सोनीपत ज‍िले में हत्‍या का खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता की, उसके ही पड़ोसी ने गोली मारकर हत्‍या कर दी. यह मामला सोनीपत ज‍िले में गोहाना के जवाहरा गांव का है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहां एक शख्‍स स‍िर पर गोली मारते द‍िख रहा है. 

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है. गोहाना के गांव जवाहरा में रहने वाले बीजेपी पार्टी के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र की उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्‍या करने वाला उसका ही पड़ोसी मन्‍नू है. 

जमीन के लेकर था व‍िवाद 

मीड‍िया की खबरों के अनुसार, बीजेपी नेता सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी मन्‍नू की बुआ की जमीन खरीदी थी. इसी को लेकर दोनों के बीच व‍िवाद हुआ था. मन्‍नू ने उस जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी दी थी लेक‍िन सुरेंद्र न स‍िर्फ जमीन पर गया बल्‍क‍ि जुताई भी करवा दी. इसी बात का बदला लेने के ल‍िए मन्‍नू ने होली के द‍िन ही सुरेंद्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी. 

सीसीटीवी में द‍िखा लाइव मर्डर 

मन्‍नू ने पहले बाहर ही सुरेंद्र पर गोली चलानी शुरू की थी लेक‍िन सुरेंद्र अपनी जान बचाने के ल‍िए दुकान में घुस गया जहां सीसीटीवी लगा था. तभी सीसीटीवी में द‍िखाता है क‍ि मन्‍नू अंदर आता है और सुरेंद्र के स‍िर पर प‍िस्‍टल रख कर गोली चला देता है. इससे सुरेंद्र की तत्‍काल ही मौत हो जाती है. 

आरोपी की हो रही तलाश 

अभी हाल ही में सुरेंद्र को मुड़लाना मंडल का अध्‍यक्ष बनाया गया था. ऐसे में बीजेपी नेता की हत्‍या की वजह से गांव में दहशत का माहौल है. इस गंभीर मामले की जांच के ल‍िए पुल‍िस टीम बना दी गई है और आरोपी की सघनता से तलाश की जा रही है. 

Haryana News murder news haryana news today CCTV footage Haryana News In Hindi CCTV Futage CCTV News breaking haryana news Haryana news Update CCTV Hyderabad murder news
      
Advertisment