/newsnation/media/media_files/2025/04/14/HB2SEs5nmXD7WLPXYBkR.jpg)
हिसार में पीएम मोदी की जनसभा Photograph: (DD/ANI)
PM Modi in Hisar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन किया. उसके बाद हिसार एयरपोर्ट से पहली व्यावसायिक उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ हिसार एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत वहां मौजूद लोगों को राम-राम कहकर की. पीएम मोदी ने हरियाणवी अंदाज में कहा कि, 'थारे जवान, थारे खिलाड़ी और थारा भाईचारा यो सै हरियाणा की पहचान'.
पीएम ने बाबा साहब की जयंती को बताया महत्वपूर्ण दिन
पीएम मोदी ने जनसभा में पहुंचे लोगों का भी अभिभादन किया. पीएम मोदी ने कहा कि, आज का दिन हम सभी के लिए पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित-वंचित शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. ये उनके जीवन में दूसरी दिवाली जैसा दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है. पीएम मोदी ने कहा कि उनका जीवन, उनका संघर्ष और उनके जीवन का संदेश हमारी सरकारी की 11 साल की यात्रा का प्रेरणास्तंभ बना है.
हमारा हर फैसला बाबा साहब को समर्पित- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा हर दिन, हर फैसला और हर नीति बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, आदिवासी और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना ये हमारा मकसद है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसके लिए निरंतर विकास और तेज विकास ही भाजपा सरकार का मंत्र है.
पीएम मोदी ने कहा कि इसी मंत्र पर चलते हुए आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है. उन्होंने कहा कि, अग्रसेन एयरपोर्ट से वाल्मीकी एयरपोर्ट अब सीधी उड़ान भरी जा रही है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निधाना
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार कनेक्टिविटी पर बल दे रही है तो दूसरी तरफ गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का यही सपना था. पीएम ने आगे कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं की यही आकांक्षा थी. देश के लिए मरने मिटने वालों का यही सपना था.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ क्या किया. उन्होंने कहा कि जब तक बाबा साहब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. उन्होंने कहा कि दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया. कांग्रेस की पूरी सरकार उनको उखाड़ फेंकने में लगी थी. कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की.