IAF Jaguar Fighter Jet Crashed: हरियाणा में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, अंबाला से भरी थी उड़ान

IAF Jaguar Fighter Jet Crashes: हरियाणा के पंचकूला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आईएएफ का लड़ाकू विमान अचानक क्रैश हो गया. जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Panchkula fighter jet crashed

Panchkula fighter jet crashed Photograph: (Social)

IAF Jaguar Fighter Jet:  हरियाणा के पंचकूला में एक इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया. हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट बाल-बाल बच गए. पूरा मामला मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव का है. इस घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि, फाइटर जेट ने ट्रेनिंग के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Advertisment

 

विशेषज्ञों की टीम उतरी जांच पर

ग्रामीणों ने आंखों देखा हाल बयां किया. उन्होंने बताया कि जेट का पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा. वहीं सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेज दी गई है.

टुकड़ों में बिखरा विमान

बता दें कि ये हादसा इतना भयानक था कि विमान के टुकड़े हो गये गए और काफी दूर तक बिखर गए. इसके अलावा इस हादसे को लेकर भारतीय वायुसेना का बयान भी सामने आया है. सेना ने कहा कि यह जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले इसे किसी घनी आबादी से दूर ले जाने में सफलता हासिल की.

 

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश

वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'भारतीय वायुसेना के एक जगुआर विमान के क्रैश की वजह सिस्टम में खराबी सामने आई है.' इस घटना की सच्चाई जानने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिये हैं.

यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलिसिया टशन के चक्कर में युवक के गये 35 हजार, ये है पूरा मामला

Panchkula News Haryana News Panchkula Accident Jaguar fighter jet Jaguar panchkula state News in Hindi
      
Advertisment