Haryana Election: हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद CM सैनी ने इस शख्स को दिया श्रेय, जानें कौन

हरियाणा में बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. जीत के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है और उन्होंने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया है.

हरियाणा में बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. जीत के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है और उन्होंने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nayab singh saini won

हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद CM सैनी ने इस शख्स को दिया श्रेय

CM Saini Reaction On Haryana Election: मंगलवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी को 49 तो वहीं कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत मिली. इसी के साथ बीजेपी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है और इसी के साथ हरियाणा में पार्टी ने हैट्रिक जीत हासिल की है. जीत के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है.

Advertisment

पीएम मोदी को सीएम सैनी ने दिया जीत का श्रेय

सैनी ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने हम पर भरोसा दिखाया है. हम पिछले 10 सालों से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं और इसी आधार पर जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है. हरियाणा में हमारी एकतरफा सरकार बनने जा रही है. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सेवा के लिए तैयार है. हमने ईमानदारी से हरियाणा में काम किया है और आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे.

लाडवा से जीते सीएम सैनी

इसके साथ ही सीएम सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है. बता दें कि सीएम सैनी ने लाडवा सीट से जीत दर्ज की है. इसके लिए उन्होंने हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता को धन्यवाद दिया. लाडवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को सैनी ने चुनावी मुकाबले में हराया है. सैनी को कुल 70177 वोट मिले, वहीं मेवा सिंह को 54123 वोट मिले. 

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट की जीत पर ये क्या कह गए बृजभूषण, बोले- 'हमारा नाम लेकर जीत गईं'

हरियाणा के अगले सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बताया कि हरियाणा का अगला सीएम कौन होगा? जब बीजपी प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया है, तो अगले सीएम भी वहीं होंगे. नायाब सिंह सैनी दोबारा से प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं.

विजयदशमी के दिन लेंगे सीएम पद की शपथ

 सूत्रों की मानें तो विजयदशमी के दिन सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे के बाद बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीट है.

Haryana Assembly Nayab Singh CM Nayab Singh Saini Haryana Election haryana assembly election 2024 Haryana Vidhan Sabha Chunav Haryana Election 2024 haryana vidhan sabha chunav result 2024
      
Advertisment