'राजा साहब' वीरभद्र सिंह : छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार
कान साफ करने के लिए क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ईयरबड? तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत
'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़
नोएडा : खनन और ओवरलोडिंग में तीन जोन में कार्रवाई, दो गिरफ्तार और 40 वाहन सीज
मगरमच्छ के सामने बकरी ऱखकर कर रहा था ऐसा स्टंट, फिर जो हुआ
फिनटेक को एआई का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी पर लगाना चाहिए अंकुश : डीएफएस सचिव
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा
लुधियाना : पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन, 10 जुलाई को चंडीगढ़ में बड़े आंदोलन का ऐलान
Bihar Assembly Election 2025 : यूट्यूबर मनीष ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ी, जनसुराज का दामन थामा

हरियाणा में युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर... AAP ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने कहा ​कि मजबूर होकर युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान सोशल मीडिया पर चलाना पड़ा. इस अभियान को लेकर 2.11 लाख युवाओं ने ट्वीट किया है.  

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने कहा ​कि मजबूर होकर युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान सोशल मीडिया पर चलाना पड़ा. इस अभियान को लेकर 2.11 लाख युवाओं ने ट्वीट किया है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
sushil gupta

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता (Social media)

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा सबसे पहले स्थान पर खड़ा है. यहां के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं. हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ये है कि जब उनकी किसी न नहीं सुनी तो युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान सोशल मीडिया पर चलाना पड़ा. इस अभियान को लेकर 2.11 लाख युवाओं ने ट्वीट किया है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: भारत को एक ही दिन में मिला तीसरा मेडल, प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

आदर्श चुनाव आचार संहिता का बहाना

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं के साथ जो किया वो किसी से छिपा नहीं है. अब प्रदेश का युवा जाग उठा है. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश का युवा सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है. अगर यहां की सरकार ने युवाओं को पहले ही नौकरी दी होती तो अब आदर्श चुनाव आचार संहिता का बहाना नहीं बनाना पड़ता और पांच साल से लंबित भर्तियों को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना पड़ता. पूरे देश में हरियाणा बेरोजगारी के स्तर पर पहले स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: क्यों तूल पकड़ता जा रहा हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, योगी-मोहन के बाद अब हिमंता ने दिखाए तेवर, क्या है असली वजह?

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने कहा कि युवाओं का दावा है,'कुछ भर्तियां तो 12 साल से लंबित हैं. चूंकि इनमें से कुछ भर्तियां जैसे ग्राम सचिव, पटवारी जैसे पदों  की भर्ती तो 12 साल से लंबित हैं. हरियाणा के बेरोजगार युवा सरकार की भर्तियों के प्रति ढीले रवैये से काफी परेशान हैं और  छात्रों में चौतरफा नकारात्मकता का माहौल है.  

युवा सरकार के रवैये  बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं

उन्होंने कहा कि युवाओं ने बार बार धरने प्रदर्शन किए, लेकिन हरियाणा सरकार ने किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. अब हरियाणा के युवा बेहद हताश और निराश हैं. वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. प्रदेश के युवा सरकार के रवैये  बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. सरकार को युवाओं को इतनी अनदेखी भारी पड़ने वाली है. अब प्रदेश के यही युवा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics: रामचरितमानस की एक चौपाई ने दिलाया अवनि को गोल्ड मेडल, पिता ने बताई पूरी कहानी

newsnation haryana Election news newsnationlive Newsnationlatestnews Haryana Election Haryana Elections Haryana Election 2024
      
Advertisment