आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा सबसे पहले स्थान पर खड़ा है. यहां के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं. हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ये है कि जब उनकी किसी न नहीं सुनी तो युवाओं को “हरियाणा मांगे रोजगार” अभियान सोशल मीडिया पर चलाना पड़ा. इस अभियान को लेकर 2.11 लाख युवाओं ने ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: भारत को एक ही दिन में मिला तीसरा मेडल, प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
आदर्श चुनाव आचार संहिता का बहाना
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं के साथ जो किया वो किसी से छिपा नहीं है. अब प्रदेश का युवा जाग उठा है. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश का युवा सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है. अगर यहां की सरकार ने युवाओं को पहले ही नौकरी दी होती तो अब आदर्श चुनाव आचार संहिता का बहाना नहीं बनाना पड़ता और पांच साल से लंबित भर्तियों को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना पड़ता. पूरे देश में हरियाणा बेरोजगारी के स्तर पर पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: क्यों तूल पकड़ता जा रहा हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, योगी-मोहन के बाद अब हिमंता ने दिखाए तेवर, क्या है असली वजह?
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने कहा कि युवाओं का दावा है,'कुछ भर्तियां तो 12 साल से लंबित हैं. चूंकि इनमें से कुछ भर्तियां जैसे ग्राम सचिव, पटवारी जैसे पदों की भर्ती तो 12 साल से लंबित हैं. हरियाणा के बेरोजगार युवा सरकार की भर्तियों के प्रति ढीले रवैये से काफी परेशान हैं और छात्रों में चौतरफा नकारात्मकता का माहौल है.
युवा सरकार के रवैये बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि युवाओं ने बार बार धरने प्रदर्शन किए, लेकिन हरियाणा सरकार ने किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. अब हरियाणा के युवा बेहद हताश और निराश हैं. वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. प्रदेश के युवा सरकार के रवैये बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. सरकार को युवाओं को इतनी अनदेखी भारी पड़ने वाली है. अब प्रदेश के यही युवा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics: रामचरितमानस की एक चौपाई ने दिलाया अवनि को गोल्ड मेडल, पिता ने बताई पूरी कहानी