हरियाणा के जींद में आपसी कहासुनी में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

शाहपुर निवासी प्रवीण मंगलवार की रात कुछ अन्य युवकों के साथ गांव के ही अनिल की निजी वर्कशॉप पर बैठा था

शाहपुर निवासी प्रवीण मंगलवार की रात कुछ अन्य युवकों के साथ गांव के ही अनिल की निजी वर्कशॉप पर बैठा था

author-image
Sushil Kumar
New Update
हरियाणा के जींद में आपसी कहासुनी में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जिले के शाहपुर गांव में मंगलवार की रात आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी और फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को सामान्य अस्पताल से हिसार के निजी अस्पताल रेफर किया गया है. सदर थाना पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गांव शाहपुर निवासी प्रवीण मंगलवार की रात कुछ अन्य युवकों के साथ गांव के ही अनिल की निजी वर्कशॉप पर बैठा था.

Advertisment

वहीं प्रवीण की, गांव के ही आशीष से कहासुनी हो गई. आशीष ने अपने पास मौजूद पिस्तौल से प्रवीण को गोली मार दी और पिस्तौल छोड़ कर भाग गया. सूत्रों के अनुसार, गोली प्रवीण के सीने में जा लगी. उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया . लेकिन परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से एक देशी पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

Haryana HOSPITAL injured Firing Jind
      
Advertisment