शौक बड़ी चीज है: हरियाणा में VIP नंबर के लिए शख्स ने खर्च कर डाले 1 करोड़ 17 लाख, लिया ये नंबर‘HR88B8888’

कहते हैं शौक के आगे सबकुछ फीका है. अगर आपको किसी चीज का शौक है तो आप उसे पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा है हरियाणा में एक शख्स ने किया है.

कहते हैं शौक के आगे सबकुछ फीका है. अगर आपको किसी चीज का शौक है तो आप उसे पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा है हरियाणा में एक शख्स ने किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
VIP Number Plate in Haryana

कहते हैं शौक के आगे सबकुछ फीका है. अगर आपको किसी चीज का शौक है तो आप उसे पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा है हरियाणा में एक शख्स ने किया है. दरअसल इन महाशय को चाहिए थी एक VIP नंबर प्लेट. इसके लिए इन्होंने छोटी मोटी नहीं बल्कि एक करोड़ से भी ज्यादा राशि खर्च कर डाली. मामला हरियाणा का है. जहां हाल में ऑनलाइन नीलामी में एक नया रिकॉर्ड बना है. वाहन पंजीकरण संख्या ‘HR88B8888’ आधिकारिक तौर पर देश का सबसे महंगा नंबर प्लेट बन गया है. यह नंबर बुधवार को 1.17 करोड़ रुपये की अभूतपूर्व बोली में बिका, जिसे प्राप्त करने के लिए कुल 45 दावेदारों ने हिस्सा लिया.

Advertisment

दिलचस्प बात यह है कि इस नंबर की शुरुआती बोली मात्र 50,000 रुपये रखी गई थी, जो हर मिनट तेजी से बढ़ती गई. दोपहर 12 बजे तक यह बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी और शाम 5 बजे नीलामी समाप्त होने तक यह करोड़ के पार पहुंचकर रिकॉर्ड बना गई.

इससे पहले का रिकॉर्ड भी हरियाणा के नाम

पिछले ही सप्ताह हरियाणा में पंजीकरण संख्या ‘HR22W2222’ के लिए 37.91 लाख रुपये की भारी बोली लगी थी. लेकिन ‘HR88B8888’ की नीलामी ने इस रिकॉर्ड को भी बहुत पीछे छोड़ दिया. इससे साफ पता चलता है कि वीआईपी नंबर प्लेट्स के लिए लोगों में कितना जुनून है और प्रतिष्ठा व पहचान के लिए वे किस हद तक बोली लगाने को तैयार रहते हैं.

क्या है ‘HR88B8888’ का महत्व?

यह नंबर सिर्फ एक पंजीकरण संख्या नहीं, बल्कि एक विशिष्ट पहचान का प्रतीक है

- HR- राज्य कोड, जो हरियाणा को दर्शाता है

- 88 - संबंधित ज़िले या RTO क्षेत्र का कोड

- B - उस RTO की विशेष सीरीज को दर्शाता हुआ अक्षर

- 8888 – लगातार आने वाले चार आठ, जिन्हें शुभ, आकर्षक और अत्यंत विशिष्ट माना जाता है.

इस नंबर की खासियत यह भी है कि इंग्लिश अल्फाबेट ‘B’ दिखने में कुछ हद तक ‘8’ जैसा प्रतीत होता है. इससे पूरी प्लेट एक तरह से पांच ‘8’ की अनोखी श्रृंखला जैसी दिखती है जो इसे और अधिक दुर्लभ बनाती है.

हरियाणा में कैसे होती है वीआईपी नंबर प्लेटों की नीलामी?

हरियाणा सरकार VVIP और फैंसी नंबर प्लेट्स की साप्ताहिक ऑनलाइन बोली लगाती है. नीलामी शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होती है.  इच्छुक लोग सोमवार सुबह 9 बजे तक आवेदन करते हैं. इसके बाद बुधवार शाम तक बोली का अंतिम चरण चलता है. पूरा सिस्टम ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर संचालित होता है. इस नीलामी में हर सप्ताह हजारों लोग भाग लेते हैं, और खास नंबरों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है.

केरल का चर्चित उदाहरण: 46 लाख में ‘0007’ प्लेट

इस साल अप्रैल में केरल के तकनीकी उद्योगपति वेणु गोपालकृष्णन ने अपनी लग्जरी कार Lamborghini Urus Performante के लिए "KL 07 DG 0007" नंबर प्लेट 45.99 लाख रुपये में खरीदी थी. यह नंबर जेम्स बॉन्ड के मशहूर 007 कोड से प्रेरित है, और इसे बेहद प्रीमियम माना जाता है. 

Haryana vip number VIP Number Plate vip number price
Advertisment