हरियाणा में सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत

दुर्घटना दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर मातौर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई।

दुर्घटना दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर मातौर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा में सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत

सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। उनके वाहन की टक्कर एक ट्रक से हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर मातौर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई। 

Advertisment

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने रोहतक के 'पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' (पीजीआईएमएस) में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। 

पीड़ित परिवार महिंद्रा जाइलो (मल्टी यूटिलिटी) में सफर रहे थे। पुलिस के अनुसार, मालूम पड़ता है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। 

दुर्घटना में जाइलो बुरी तरह से नष्ट हो गया और राजमार्ग से लगे खेतों में पलट गया। 

पीड़ित रोहतक के पास स्थित बहादुरगढ़ से दादरी की ओर जा रहे थे।

हरियाणा: कुरुक्षेत्र के सरकारी गोशाला में 'खाने की कमी' से 25 गायों की मौत

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई
  • उनके वाहन की टक्कर एक ट्रक से हो जाने के कारण यह हादसा हुआ
  • दुर्घटना दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर मातौर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई 

Source : News Nation Bureau

Haryana Jhajjar Road accedent 8 killed
      
Advertisment