17 मंजिला टावर पर क्रेन ठीक कर रहे 5 मजदूर गिरे, 4 की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 77 में एमार पाम हिल्स की 17वीं मंजिल से गिरकर मंगलवार को 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर सुरक्षा उपकरणों से उलझकर 12वीं मंजिल पर फंस गया, जिसके भी गंभीर चोटें आई हैं.

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 77 में एमार पाम हिल्स की 17वीं मंजिल से गिरकर मंगलवार को 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर सुरक्षा उपकरणों से उलझकर 12वीं मंजिल पर फंस गया, जिसके भी गंभीर चोटें आई हैं.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Gurugram Hadsa

17 मंजिला टावर पर क्रेन ठीक कर रहे 5 मजदूर गिरे, 4 की मौत( Photo Credit : News Nation)

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 77 में एमार पाम हिल्स की 17वीं मंजिल से गिरकर मंगलवार को 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर सुरक्षा उपकरणों से उलझकर 12वीं मंजिल पर फंस गया, जिसके भी गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती हो गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में किसकी लापरवाही थी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, गुरुग्राम के एसीपी  सुरेश कुमार ने मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः इंजेक्शन से लगता है डर, तो जल्द आने वाली है नाक में डालने वाली कोविड -19 वैक्सीन

दरअसल, गुरुग्राम स्थित सेक्टर 77 में एमार पाम हिल्स का निर्माण जेजेआरएस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है.यहां मंगलवार को कुछ मजदूर टावर के ऊपर लगे क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़े थे. इस दौरान वे 17वीं मंजिल से गिर गए.इस दौरान 4 के नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई, जबकि एक मजदूर 12वीं मंजिल पर फंस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती हो गया है. घटना की जानकारी देते हुए गुरुग्राम के एसीपी  सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में जो भी कंपनी के नामित अधिकारी की लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम एफआईआर दर्ज जल्द ही कार्रवाई करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

emaar palm hills emaar mgf palm hills emaar palm hills sector 77 gurgaon emaar palm hills price emaar palm hills gurgaon emaar mgf palm hills gurgaon emaar palm hills sector 77 emaar mgf palm hills price
      
Advertisment