हरियाणा की एक अदालत ने शनिवार को मारुति के मानेसर स्थित कारखाने में 2012 में हुई हिंसा और उपद्रव मामले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के 13 पूर्व कर्मचारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने चार अन्य आरोपियों को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई।
साथ ही अदालत ने कहा कि मामले में आरोपी अन्य 14 व्यक्तियों ने अब तक जितना समय जेल में बिताया है, उनके लिए वह सजा पर्याप्त है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. पी. गोयल ने 10 मार्च को 31 पूर्व कर्मचारियों को हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई अन्य अपराधों में दोषी करार दिया था।
मारुति सुजुकी के मानेसर स्थित कारखाने में 18 जुलाई, 2012 को हुई हिंसा में कंपनी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक अश्विन कुमार देव की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी, जबकि 50 अन्य व्यक्ति घायल हुए थे। कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई थीं। अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों ने शुक्रवार को सजा की अवधि को लेकर बहस की थी।
अभियोजन पक्ष के वकील ने हत्या एवं हत्या की कोशिश के दोषी पाए गए 13 कर्मचारियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी।
बचाव पक्ष के वकील का तर्क था कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत दुर्घटनावश हुई थी, न कि साजिशन, इसलिए दोषियों को मौत की सजा देना न्यायोचित नहीं होगा। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने सजा सुनाने के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया।
और पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में अलर्ट, कई मेट्रो स्टेशन सोमवार को रहेंगे बंद
Source : IANS