गुरुग्राम में कार के अंदर आग लगने से दो की मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कार में आग लगने के कारण दो व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना गुरुग्राम के राजीव चौक के पास की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
गुरुग्राम में कार के अंदर आग लगने से दो की मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर

गुरुग्राम में कार के अंदर जलने से दो की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कार में आग लगने के कारण दो व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना गुरुग्राम के राजीव चौक के पास की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई।

Advertisment

दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह करीब 4:30 बजे कार में आग लग गई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान कार के ड्राइवर मनप्रीत सिंह के रूप में की गई है।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार के मुताबिक, कार में सीएनजी किट लगे होने के कारण ट्रक के टकराने के बाद उसमें आग लग गई। टकराने के बाद कार कई दफा सड़क पर पलटता रह गया।

कार के अंदर बैठे व्यक्ति घायल हुआ लेकिन गाड़ी के सेंटर लॉक खराब होने की वजह से बाहर नहीं आ पाया। जिसके बाद पूरी गाड़ी में आग लग गई और दोनों कार के अंदर ही जिंदा जल गए।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से ट्रक फरार हो गया लेकिन खोजबीन की जा रही है।

पुलिस ने कहा, हमने सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304(ए) और धारा 289 के तहत ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: रेप के आरोप के बाद CRPF ने तीन जवानों को किया सस्पेंड

Source : News Nation Bureau

Haryana gurgaon Car Accident
      
Advertisment