हरियाणा में सक्रिय 14 आपराधिक गिरोहों का भंडाफोड़ : पुलिस प्रमुख

14 गिरोहों में से दो लूटपाट के मामलों में, तीन सेंधमारी में, पांच चोरी के और शेष चार अन्य अपराधों में शामिल थे.

14 गिरोहों में से दो लूटपाट के मामलों में, तीन सेंधमारी में, पांच चोरी के और शेष चार अन्य अपराधों में शामिल थे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
हरियाणा में सक्रिय 14 आपराधिक गिरोहों का भंडाफोड़ : पुलिस प्रमुख

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

हरियाणा पुलिस ने अक्टूबर में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रहे 14 आपराधिक गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने यहां रविवार को यह जानकारी दी. यादव ने कहा कि इसके अलावा राज्य पुलिस ने 285 घोषित अपराधियों और जमानत के बाद फरार होने वाले 330 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकतर लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस प्रमुख ने बताया कि ये गिरोह लूटपाट, सेंधमारी, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे.

Advertisment

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 55 मामलों को सुलझा लिया गया है और मुहिम के बाद 59 लाख रुपये से अधिक की चोरी की संपत्ति जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि 14 गिरोहों में से दो लूटपाट के मामलों में, तीन सेंधमारी में, पांच चोरी के और शेष चार अन्य अपराधों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि समूचे राज्य में चलायी गयी विशेष मुहिम के तहत इसकी शुरुआत एक अक्टूबर को हुई. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से 3.9 किलोग्राम अफीम, 4.3 किलोग्राम चरस, 252 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त, 107 अवैध पिस्तौल, दो रिवॉल्वर और 169 कारतूस बरामद किया. यादव ने बताया कि पुलिस ने राज्य में 20 अगस्त से 20 सितंबर के बीच चलायी गयी विशेष नशीला पदार्थ विरोधी मुहिम के तहत नशीली दवाइयों एवं नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत 483 लोगों को पकड़ा. इस दौरान कुल 1,204 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गये. 

Source : Bhasha

Haryana Crime Police
      
Advertisment