Advertisment

हरियाणा: रेवाड़ी के 13 साल के अवनीत ने बनाई सोलर एनर्जी वाली बाइक

होसले बुलंद हो और दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी किसी भी उम्र में बड़े से बड़ा काम कर सकता हैं। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हरियाणा रेवाड़ी के रहने वाले में अवनीत कुमार ने। अवनीत ने सौर्य उर्जा से चलने वाला बाइक बनाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हरियाणा: रेवाड़ी के 13 साल के अवनीत ने बनाई सोलर एनर्जी वाली बाइक

अवनीत ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला बाइक

Advertisment

होसले बुलंद हो और दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी किसी भी उम्र में बड़े से बड़ा काम कर सकता हैं। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हरियाणा रेवाड़ी के रहने वाले में अवनीत कुमार ने। अवनीत ने सौर ऊर्जा से चलने वाला बाइक बनाया है।

अवनीत की उम्र केवल 13 साल है। उसने कहा है,' मेरा सपना एक सौर शक्ति वाला कार बनाना है जो टाटा की नैनो कार की तुलना में कम लागत में आएगा। अवनीत द्वारा बनाई जाने वाली बाइक वायु प्रदूषण के लिए अनुकूल होगा। सौर-संचालित बाइक उत्सर्जन मुक्त होगा जो पर्यावरण के लिए अच्छा है।

Haryana rewari
Advertisment
Advertisment
Advertisment