New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/18-53731615-solarbike_6.jpg)
अवनीत ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला बाइक
होसले बुलंद हो और दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी किसी भी उम्र में बड़े से बड़ा काम कर सकता हैं। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हरियाणा रेवाड़ी के रहने वाले में अवनीत कुमार ने। अवनीत ने सौर ऊर्जा से चलने वाला बाइक बनाया है।
Advertisment
अवनीत की उम्र केवल 13 साल है। उसने कहा है,' मेरा सपना एक सौर शक्ति वाला कार बनाना है जो टाटा की नैनो कार की तुलना में कम लागत में आएगा। अवनीत द्वारा बनाई जाने वाली बाइक वायु प्रदूषण के लिए अनुकूल होगा। सौर-संचालित बाइक उत्सर्जन मुक्त होगा जो पर्यावरण के लिए अच्छा है।
A 13 year old boy makes a solar powered bike in Rewari, Haryana. pic.twitter.com/M3Kw77veaC
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017