Advertisment

Haryana Election 2024: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी-शाह समेत ये नेता भरेंगे हुंकार

Haryana Election 2024: बीजेपी ने आज यानी गुरुवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री समेत 40 नेताओं के नाम हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Haryana Election

Haryana Election 2024

Advertisment

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में फिर एक जीत का परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी ताकत से जुट गए गई है. इसके लिए पार्टी ने आज यानी गुरुवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री समेत 40 नेताओं के नाम हैं. इससे ये तय हो गया है कि चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और अमित शाह प्रदेश में हुंकार भरेंगे.   

स्टार प्रचारकों में कौन-कौन?

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस सूची में शामिल हैं. इनके अलावा नितिन गडकरी, नायब सिंह सैनी, मोहन लाल बडौली, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, सतीश पूनिया, बिप्लब कुमार देब, सुरेंद्र सिंह नागर, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा है.

वहीं, सुधा यादव, भजनलाल शर्मा, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी. हिमंता बिश्वा सरमा, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, वसुंधरा राजे सिंधिया, स्मृति ईरानी, जयराम ठाकुर, रवनीत सिंह बिट्टू, अनुराग ठाकुर, दीया कुमारी, हेमा मालिनी, किरण चौधरी, धर्मबीर सिंह, नवीन जिंदल, अशोक तंवर, मनोज तिवारी, संजीव बालियान, कुलदीप बिश्नोई, राम चंदर जांगड़ा और बबीता फोगाट को भी स्टार प्रचारक बनाया है.

Narendra Modi amit shah Haryana Election 2024 BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment