/newsnation/media/media_files/tOG2gOBXvjffdlQXXAXm.jpg)
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मानो जननायक जनता पार्टी(JJP) के ऊपर शनि की साढ़े साती शुरू हो गई है. अब रविवार को जजपा के बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग ने इस्तीफा दे दिया है. यानी कि अब तक चार दिन के अंदर पांच नेता जजपा को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में अब 2019 में 10 विधायकों के साथ किंगमेकर बनी जजपा में केवल तीन विधायक ही बचे हुए हैं. इनमें जींद के उचाना कलां से विधायक दुष्यंत चौटाला, उनकी मां बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला व जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा हैं.
जोगीराम को बताया अयोग्य
बता दें कि बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग पर जजपा ने भाजपा के पक्ष में रहने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं जोगी राम सिहाग और राम निवास सुरजाखेड़ा को जेजेपी ने अयोग्य भी करार दिया था. इसके लिए पार्टी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिख चुकी है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सिहाग भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
इसलिए जजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि जोगी राम सिहाग का जन्म हरियाणा के हिसार हिसार में हुआ था. वह एक किसान परिवार से आते हैं, वह 12वीं पास हैं. जोगी राम सिहाग ने 2019 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जजपा का दामन थामा था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पुनिया को मात दी थी. हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से जोगी राम सिहाग ने 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भी छोड़ी थी पार्टी
गौरतलब है कि चार दिन के अंदर अब तक पांच नेताओं ने जजपा का दामन छोड़ दिया है. इससे पहले शनिवार को पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बीते 4 दिन में पांच वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है. इससे पहले पूर्व मंत्री अनूप धानक ने पार्टी छोड़ दी. इसके बाद जननायक जनता पार्टी (JJP)के गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, तीन दिन में चार कद्दावर नेताओं ने छोड़ी पार्टी
नेताओं के इस्तीफों पर JJP का आया बयान
पार्टी से लगातार हो रहे इस्तीफों पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला बयान सामने आया है. चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी की तैयारी पूरी है. पूर्ण बहुमत से हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनने जा रही है.