ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री
UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला
Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल
प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल
Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया
Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा

साबरमती नदी में कूदने से पहले महिला ने बनाया ये Video, पढ़ें यहां  

गुजरात की साबरमती नदी में एक शादीशुदा महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली. उस महिला का नाम आयशा है. सुसाइड करने से पहले उसने बेहद भावुककर देने वाला वीडियो बनाया. फिर अब्बू और अम्मी से बात की और नदी में छलांग लगा दी.

गुजरात की साबरमती नदी में एक शादीशुदा महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली. उस महिला का नाम आयशा है. सुसाइड करने से पहले उसने बेहद भावुककर देने वाला वीडियो बनाया. फिर अब्बू और अम्मी से बात की और नदी में छलांग लगा दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
women

साबरमती नदी में कूदने से पहले महिला ने बनाया ये Video( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात की साबरमती नदी में एक शादीशुदा महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली. उस महिला का नाम आयशा है. सुसाइड करने से पहले उसने बेहद भावुककर देने वाला वीडियो बनाया. फिर अब्बू और अम्मी से बात की और नदी में छलांग लगा दी. आयशा अपना पर्स और मोबाइल नदी किनारे छोड़ गईं. वहीं से सारा सच सामने आया. पहले पढ़िये आयशा जो बात अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर गईं... ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम है आयशा... आरिफ खान... और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, अपनी मर्जी से करने जा रही हूं. इसमें किसी का जोर या दबाव नहीं है. अब बस... क्या कहें... ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही होती है और मुझे इतनी ही जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली. और डैड, कब तक लड़ेंगे अपनो से? केस विड्रॉल कर दो. नहीं करना... आयशा लड़ाइयों के लिए नहीं बनी है. और प्यार करते हैं आरिफ से, उसे परेशान थोड़ी न करेंगे. अगर उसे आजादी चाहिए तो ठीक है वो आजाद रहे. चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है. मैं खुश हूं कि मैं अब अल्लाह से मिलूंगी और उन्हें कहूंगी कि मेरे से गलती कहां रह गई?

Advertisment

मां-बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी बहुत अच्छे मिले, लेकिन कहीं कोई कमी रह गई, मुझ में या शायद तकदीर में. मैं खुश हूं, सुकून से जाना चाहती हूं. अल्लाह से दुआ करती हूं कि अब दोबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए. एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है. चलो कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है. ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना.

मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहना चाहती हूं और बहते रहना चाहती हूं. किसी के लिए नहीं रुकना. मैं खुश हूं आज के दिन... मुझे जो सवाल के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझको जिसको जो बताना था सच्चाई वो बता चुकी हूं. बस काफी है, थैंक्यू. मुझे दुआओं में याद करना. क्या पता जन्नत मिले या न मिले. चलो अलविदा. और यहीं वीडियो खत्म हो जाता है...

Source : News Nation Bureau

Suicide News women suicide in gujarat see video
      
Advertisment