गुजरात: कच्छ में महिला ASI की गला दबाकर हत्या, CRPF जवान ने किया सरेंडर

Gujarat: पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी और मृतक के बीच करीबी संबंध थे और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. ऐसे में ये हत्याकांड क्यों हुआ और क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं.

Gujarat: पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी और मृतक के बीच करीबी संबंध थे और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. ऐसे में ये हत्याकांड क्यों हुआ और क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
crime

crime Photograph: (social media)

Kutch: गुजरात के कच्छ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. अंजार थाना क्षेत्र में तैनात महिला एएसआई अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) की उनके घर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके करीबी पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया ने की. घटना के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisment

झगड़े के बाद उतारा मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर जिले के देरवाड़ा गांव की रहने वाली थीं और अंजार की गंगोत्री सोसाइटी-2 में रह रही थीं. शनिवार देर रात अरुणा और उनके पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दिलीप ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर अरुणा का गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपी ने खुद को किया पुलिस के हवाले

हत्या के बाद दिलीप डांगचिया खुद अंजार थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया. आरोपी दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जवान है और वर्तमान में मणिपुर में तैनात है. वह अरुणा के गांव के पास के इलाके का ही रहने वाला है.

पुलिस कर रही गहन जांच

अंजार डिप्टी एसपी मुकेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपी और मृतक के बीच करीबी संबंध थे और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि किसी निजी विवाद के चलते यह हत्या हुई. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.

इस हत्याकांड ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है. एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या, वो भी एक सुरक्षा बल के जवान के हाथों, कई सवाल खड़े कर रही है. अब देखना होगा कि जांच में और क्या नए खुलासे सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें: Kutch Tour Package: रण ऑफ कच्छ के साथ मनाए नया साल, IRCTC ने लॅान्च किया सस्ता टूर पैकेज

gujarat-news Gujarat News in hindi Kutch gujarat crime news Gujarat Crime
      
Advertisment