/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/40-Vijay-Rupani-PTI-5-31-5-18.jpg)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (फाइल फोटो)
गुजरात में आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कैबिनेट का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल से दोपहर बाद 12:30 बजे का समय लिया है. माना जा रहा है कि इस विस्तार में तीन विधायकों को मंत्री पद का ओहदा दिया जाएगा. एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए जवाहर चावड़ा को भी इस कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है.
गांधीनगर स्थित राजभवन में कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम संपन्न होगा. जवाहर चावड़ा के अलावा जिन दो अन्य विधायक मंत्री बनाया जाना है, उनमें मंजलपुरा के विधायक योगेश पटेल और जामनगर उत्तरी से विधायक धर्मेंद्र सिंह जाडेजा शामिल हैं.
Gujarat: Parshottam Sabaria (wearing spectacles in pic), Congress MLA from Halvad, resigns from Congress party. pic.twitter.com/bT1djN7THe
— ANI (@ANI) March 8, 2019
बता दें कि एक दिन पहले ही गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका लगा था, जब उसके दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. जवाहर चावड़ा के बाद एक और विधायक पुरुषोत्तम सांवरिया ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. पुरुषोत्तम धरगंगा विधानसभा सीट से विधायक हैं. सौराष्ट्र के दो बड़े नेताओं के इस्तीफे के बाद गुजरात कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल आ गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us