अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की एक युवती अपनी शिकायत पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस महिला का मुंह दबाकर कार्यक्रम स्थल से दूर लेकर चली गई।
महिला का आरोप है कि अपनी समस्याओं को लेकर वो पीएमओ के कई चक्कर लगा चुकी है, मगर उसकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं।
मोदी महिला पंचायत सदस्यों के समूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम शुरू होने से कई घंटे पहले गुजरात पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दो महिलाएं और आम आदमी पार्टी (आप) की एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। वे प्रधानमंत्री के सामने अपनी शिकायत रखने आई थीं।
और पढ़ें: रिजल्ट से पहले जानिए कैसे अखिलेश ने पछाड़ा मोदी को
और पढ़ें: गुजरात में बीजेपी की पटेलों को अपने पाले में लाने की कोशिश, केशुभाई दोबारा बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन
Source : IANS