Vibrant Gujarat Regional Conference: सौराष्ट्र–कच्छ बने निवेश के नए पावरहाउस, गुजरात मॉडल पर निवेशकों को भरोसा

Vibrant Gujarat Regional Conference: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सौराष्ट्र एवं कच्छ की ऐतिहासिक सफलता ने गुजरात को फिर से वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाया है. सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात के लिए निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

Vibrant Gujarat Regional Conference: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सौराष्ट्र एवं कच्छ की ऐतिहासिक सफलता ने गुजरात को फिर से वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाया है. सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात के लिए निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat CM Bhupendra Patel Inaugurates Tribal Industry Fair in Surat

Bhupendra Patel, Gujarat CM

Vibrant Gujarat Regional Conference: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सौराष्ट्र एवं कच्छ ने सफलता हासिल की है. वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की सफलता ने साबित कर दिया है कि गुजरात सरकार की दूरदर्शी नीतियों, मजबूत नेतृत्व और पारदर्शी प्रशासन पर देश-दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है और मजबूत हो रहा है. ये सम्मेलन गुजरात को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. 

Advertisment

राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 12 जनवरी 2026 तक सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र को कुल 5,492 परियोजनाओं के प्रस्ताव मिले हैं. इन परियोजनाओं की मदद से करीब 5.79 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की उम्मीद बन गई है. ये निवेश औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय समृद्धि को नई गति देगा.

विकास और अवसरों के सशक्त इंजन बने सौराष्ट्र और कच्छ

गुजरात सरकार ने सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में निवेश के अनुकूल वातावरण तैयार किया है, जिसमें बेहतर बुनियादी ढांचा, सिंगल विंडो क्लियरेंस, उद्योग-हितैषी नीतियां और कुशल मानव संसाधन शामिल हैं. इसी वजह से आकांक्षाओं के प्रतीक माने जाने वाले सौराष्ट्र और कच्छ जैसे क्षेत्र आज विकास और अवसरों के सशक्त इंजन बनकर उभर रहे हैं.

सम्मेलन की मदद से एमएसएमई, उद्योग, पोर्ट-आधारित विकास, लॉजिस्टिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और आधुनिक विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेशकों की मजबूत रुचि देखने को मिली है. गुजरात सरकार की भूमिका और स्पष्ट दृष्टिकोण ने निवेशकों को दीर्घकालिक साझेदारी के लिए प्रेरित किया है.

निवेश को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से सक्षम गुजरात

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सौराष्ट्र एवं कच्छ ने का संदेश है कि गुजरात न सिर्फ निवेश का स्वागत करता है, बल्कि धरातल पर भी उसे उतारने के लिए पूरी तरह से सक्षम और प्रतिबद्ध है. ये सफलता गुजरात के समावेशी, संतुलित और सतत विकास के मॉडल को और मजबूती प्रदान करता है.

Gujarat govt. vibrant gujarat
Advertisment