Vibrant Gujarat Regional Conference: एमएसएमई और स्थानीय उद्योगों के लिए बना अवसरों का मंच, पीयूष गोयल भी हुए शामिल

Vibrant Gujarat Regional Conference: गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस कच्छ और सौराष्ट्र में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. जिससे सम्मेलन को नई ऊंचाइयों मिला है.

Vibrant Gujarat Regional Conference: गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस कच्छ और सौराष्ट्र में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. जिससे सम्मेलन को नई ऊंचाइयों मिला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Union Minister Piyush Goyal Vibrant Gujarat Regional Conference

(X@PiyushGoyal)

Vibrant Gujarat Regional Conference: गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस कच्छ और सौराष्ट्र का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. उनकी उपस्थिति ने सम्मेलन को नई ऊंचाईयां दी है. इस अवसर पर उन्होंने गुजरात सरकार की दूरदर्शी विकास नीति और निवेश अनुकूल वातावरण और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की. 

Advertisment

विभिन्न सेमिनारों में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने सम्मेलन के दौरान, विभिन्न विषयों के सम्मेलनों में भाग लिया. उन्होंने उद्योग जगत के अग्रणी प्रतिनिधियों, निवेशकों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक रूप से बातचीत की, जिसमें निर्यात प्रोत्साहन, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, व्यापार विस्तार और औद्योगिक सहयोग को सुदृढ़ करने जैसे अहम विषयों पर चर्चा की. 

भारतीय उद्यमों को इंटरनेशनल खरीददारों से जुड़ने का मौका

अपने कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात रीजनल प्रदर्शनी में आयोजित इंटरनेशनल रिवर्स बायर–सेलर मीट भी देखा. गुजरात सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मंच से भारतीय उद्यमों को इंटरनेशनल खरीददारों के साथ सीधे जुड़ने का अवसर मिला है. इससे वैश्विक व्यापार और निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा मिला है. ये पहल गुजरात सरकार की उस रणनीति को दिखाता है, जिसके तहत राज्य को इंटरनेशनल व्यापार और निवेश का प्रमुख केंद्र बनने का लक्ष्य दिया गया है.

कच्छ और सौराष्ट्र के स्थानीय उद्योगों को मिल रही है मजबूती

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस कच्छ और सौराष्ट्र की वजह से कच्छ और सौराष्ट्र जैसे क्षेत्रों के स्थानीय उद्योगों, एमएसएमई और निर्यातकों को नई पहचान और नए अवसर मिल रहे हैं. गुजरात सरकार की सक्रियता, नीतिगत समर्थन और मजबूत बुनियादी ढांचा के वजह से ही ऐसा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच संभव हो पा रहा है. 

vibrant gujarat
Advertisment