केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात को दिया देश का पहला रेल विश्वविद्यालय

यह देश का पहला और विश्व का तीसरा रेल एवं परिवहन इंस्टीट्यूट (NRTI) है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात को दिया देश का पहला रेल विश्वविद्यालय

यह देश का पहला और विश्व का तीसरा रेल एवं परिवहन इंस्टीट्यूट (NRTI) है.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को गुजरात को देश का पहला रेल विश्वविद्यालय समर्पित किया. यह देश का पहला और विश्व का तीसरा रेल एवं परिवहन इंस्टीट्यूट (NRTI) है. अभी केवल रूस और चीन में ही इस तरह का विश्वविद्यालय है. इस दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि एक साल के अंदर देश भर में पांच हजार मानवरहित रेल क्रासिंग को खत्म किया जा चुका है. गोयल ने शनिवार को कहा, 'रेलवे बोर्ड ने अपने 13 लाख कर्मचारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. इससे उनकी जानकारी अद्यतन होगी और रेलवे विश्व में सबसे बेहतर हो सकेगा.' इसी साल सितंबर से 20 प्रदेशों के 103 छात्रों के साथ स्नातक स्तरीय दो कोर्स का संचालन एनआरटीआइ में किया जा रहा है. ये कोर्स हैं-बीएससी परिवहन तकनीक तथा बीबीए परिवहन प्रबंधन. विवि का लक्ष्य वर्ष 2019-20 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का है.

Advertisment

गोयल ने कहा, 'एक साल में पांच हजार मानवरहित क्रासिंगों को खत्म कर दिया गया है. हर साल 1200 ऐसे फाटकों को चौकीदार नियुक्ति के साथ अथवा ओवरब्रिज बनाकर खत्म किया जा रहा है. अब केवल 100-200 ऐसे रेलवे फाटक बच गए हैं, जो जल्द खत्म कर दिए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें- राम भक्तों को रेलवे का तोहफा, चलेगी रामायण एक्सप्रेस

बुलेट ट्रेन परियोजना पर रेल मंत्री ने कहा, '50 साल पहले जब राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की संकल्पना की गई थी तब भी ऐसा ही विरोध हुआ था. ताज्जुब है कि बुलेट ट्रेन परियोजना का वैसे लोग विरोध कर रहे हैं, जो इसका आनंद ले चुके हैं.'

Source : News Nation Bureau

rail Railway Railway Board Union Railway Minister Piyush Goyal Bullet Train Project NRTI
      
Advertisment