केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रभावित जिलों का किया दौरा, लोगों से की बात

गुजरात में बिपरजॉय तूफान अपने पीछे तबाही का खौफनाक मंजर छोड़कर चला गया. तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, 22 से अधिक लोग घायल हो गए. अमित शाह प्रभावित जिलों का जायजा लेने के लिए कच्छ पहुंचे हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
cyclon

तूफान का खौफनाक असर( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भले ही कमजोर हो गया है, लेकिन अपने पीछे तबाही का बड़ा मंजर छोड़ गया. तूफान के बाद गुजरात में मुसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हजारों गांव अंधेरे में डूबा हुआ है. इसके साथ ही सैकड़ों पेड़, बिजली के खंभे गिर गए हैं. गुजरात के आठ जिलों में हालात बेहद खराब है. हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कच्छ पहुंचे हैं. अमित शाह ने प्रभावित जिलों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की. शाह ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. चक्रवाती तूफान की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. 

Advertisment

कच्छ का मांडवी इलाका बिपरजॉय तूफान से बूरी तरह प्रभावित है. प्रशासन ने यहां से बहुत से लोगों को खाली करा लिया था. हालांकि, कुछ लोग अपने घर नहीं छोड़ पाए. यहां बारिश की वजह से हालात बद से बदतर हो गए. मांडवी इलाके में सैकड़ों लोग फंसे हुए थे. हालांकि, जैसे ही एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ. मांडवी समेत कई इलाकों में बिजली के खंभे टूट जाने से बिजली कटी हुई है. आम लोग मोबाइल चार्जिंग से लेकर लोग चारों ओर जलजमाव के बीच अंधेरे में फंसे रहे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा, प्रभावित जिलों का लेंगे जायजा यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Cyclone Biporjoy Cyclone Biporjoy news in hindi Gujarat Cyclone cyclone biporjoy route Cyclone Biporjoy gujarat Gujarat Cyclone Biparjoy cyclone biporjoy map
      
Advertisment