गुजरात हाईकोर्ट ने चर्चित उना कांड के 4 आरोपियों को शुक्रवार को जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने उन 2 पुलिसकर्मियों को भी जमानत दी है, जिन पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
11 जुलाई 2016 को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में कथित गौरक्षकों ने 7 दलित युवकों की बर्बरतापूर्वक पिटाई की थी। दलितों पर हुई इस बर्बरता को लेकर संसद से लेकर सड़क तक जोरदार विरोध हुआ। उना कांड के बाद उपजे राजनीतिक दबाव की वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी।
उना कांड में गुजरात सीआईडी ने कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया था।
HIGHLIGHTS
- गुजरात हाईकोर्ट ने उना दलित कांड में 4 आरोपियों को दी जमानत
- 11 जुलाई 2016 को कथित गौरक्षकों ने 7 दलित युवकों की पिटाई की थी
- वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में हुआ था आंदोलन