logo-image

अमित शाह गुजरात में आदिवासी के घर करेंगे दोपहर का भोजन, पहुंचने से पहले बनवाया गया नया टॉयलेट

इस यात्रा से पहले आदिवासी परिवार के घर नया टॉयलेट बनवाया गया है।

Updated on: 31 May 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

2017 गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार से गुजरात की यात्रा करेंगे। हालांकि यात्रा से पहले ही विवाद भी शुरु हो गया है। अमित शाह बुधवार को एक आदिवासी परिवार के घर पहुचेंगे और दोपहर का भोजन करेंगे।

जानकारी मिली है कि इस यात्रा से पहले आदिवासी परिवार के घर नया टॉयलेट बनवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह बुधवार को गुजरात में छोटा उदेपुर जिले के देवलिया गांव में बीजेपी कार्यकर्ता और आदिवासी किसान पोपटभाई राथवा के घर दिन का खाना खाने जा रहे हैं। जिसको देखते हुए दलित परिवार के घर पर नया कंक्रीट का टॉयलेट बनाया गया है और गैस-चूल्हा भी पहुंचाया गया है।

दरअसल पार्टी अध्यक्ष 110 दिनों की अपनी देशव्यापी यात्रा के तहत बुधवार को गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर होंगे। वह आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले से अपनी यात्रा शुरु करेंगे।

और पढ़ें: आरोप साबित होने पर आडवाणी, जोशी और उमा को हो सकती है पांच साल जेल की सजा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी देवरिया में एक शहीद परिवार के घर पहुंचे थे। उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने उनके घर एसी, कारपेट और सोफे लगा दिया था। बाद में सीएम का दौरा पूरा होने के बाद आधे घंटे के अंदर ही सारा सामान हटा लिया गया था।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के जाते ही शहीद के घर से AC, सोफा हटाने पर उमर बोले- सोचो, राहुल होते तो क्या होता