/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Gujarat Flood Accident-65026f6b.jpg)
गुजरात के बोटाद में दर्दनाक हादसा Photograph: (ANI)
Gujarat Accident: भारी बारिश के चलते इनदिनों गुजरात की नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते मंगलवार को एक हादसा हो गया. दरअसल, गुजरात के बोटाद जिले में नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई. इस कार में नौ लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों का अभी कुछ पता नहीं चला है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान लापता तीनों तलाश कर रहे हैं. जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.
नदी के तेज बहाव में मंगलवार को बही थी कार
बोटाग की एसडीएम आरती गोस्वामी ने बताया कि भारी बारिश के चलते पानी के तेज बहाव के चलते एक ईको कार बह गई. इस कार में नौ लोग सवार थे. जिनमें छह महिलाएं शामिल थी. उन्होंने बताया कि दो पुरुषों को बचा लिया गया है. जबकि छह में से तीन महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी एक पुरुष और अन्य महिलाओं की तलाश जारी है.
#WATCH | Gujarat | A team of National Disaster Response Force conducts a search operation in Botad to search for missing persons after a car with nine people was washed away in a river near Kariyani village yesterday pic.twitter.com/D3kxxosrSD
— ANI (@ANI) June 18, 2025
भारी बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ बचाव अभियान
बता दें कि ये हादसा मंगलवार सुबह हुआ था. लेकिन इलाके में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया. जिसके चलते बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच गया. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन देरी से शुरू किया गया. बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया, रास्ते में पानी भरा होने की वजह से बचाव अभियान में परेशानी आ रही है.
अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि, बोटाद शहर में पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा हुआ था. जिसके चलते गांवों में कच्ची सड़कों पर होकर घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने बतााय कि जिला प्रशासन के सहयोग के बाद टीम मंगलवार शाम साढ़े सात बचे मौके पर पहुंची. उसके बाद रात साढ़े ग्यारह बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन रात होने पर उसे रोकना पड़ा. इसके बाद बुधवार को फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Blast: पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर धमाका, पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस के कई डिब्बे
ये भी पढ़ें: Air India Flight: दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रातभर एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री