अहमदाबाद में सड़क पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पोस्टर चिपकाने के आरोप में 3 गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद में एक मुस्लिम बहुल इलाके में तीन लोगों को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पोस्टरों को शहर की एक सड़क पर चिपकाने के आरोप में गिरफ्तार किया.

पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद में एक मुस्लिम बहुल इलाके में तीन लोगों को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पोस्टरों को शहर की एक सड़क पर चिपकाने के आरोप में गिरफ्तार किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
immanuel Macron

immanuel Macron( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद में एक मुस्लिम बहुल इलाके में तीन लोगों को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पोस्टरों को शहर की एक सड़क पर चिपकाने के आरोप में गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर पैदा हुए विवाद में मैक्रों को विभिन्न मुस्लिम बहुल देशों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

वेजलपुर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक लक्ष्मण ओदेदारा ने कहा, "रविवार सुबह जानकारी मिली कि कुछ लोग जुहापुरा के पास एक व्यस्त सड़क पर मैक्रों के पोस्टर चिपका रहे हैं." उन्होंने कहा, ‘‘जुहापुरा इलाके की ओर जाने वाले रास्ते पर पोस्टर चिपका रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.’’ सभी आरोपी जुहापुरा के रहने वाले हैं. ओदेदारा ने कहा कि उन्हें सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. 

Source : Agency

france Arrest immanuel macron
      
Advertisment