स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां छात्र-छात्राएं शिक्षा के लिए आते हैं. छात्रों को अभिभावक इस उम्मीद से भेजते हैं कि वह अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें और आज की युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य तय करती है, लेकिन जब बच्चे खुद को स्कूल में ही असुरक्षित महसूस करने लगे तो फिर वह कहां जाएंगे और देश का भविष्य क्या होगा? इसका हम अंदाजा लगा सकते हैं. गुजरात के महिसागर जिले से एक छात्रा और शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि वह उसे गंदी नजर से देखता था और उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें- PM मोदी बनें दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता, ट्रंप सहित इन नेताओं को भी छोड़ा पीछे, 100 मिलियन पार
शिक्षक ने छात्रा पर बनाया संबंध बनाने का दबाव
एक दिन तंग आकर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी और फिर घरवालों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. छात्रा के परिजन ने स्कूल में घुसकर पीटी टीचर के साथ मारपीट की. वहीं, इस जोरदार हंगामे व मारपीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. शिक्षक की इस हरकत को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा था.
यह भी पढ़ें- Anant Ambani ceremony: अनंत अबानी के समारोह में जबरन घुसने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट दर्ज
परिजन ने स्कूल पहुंचकर वहां के प्रिंसिपल से शिक्षक की शिकायत दी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. परिजनों का आरोप है कि पीटी शिक्षक प्रशांत पटेल छात्रा को परेशान कर रहा था और उस पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ संबंध बनाए. शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो वह स्कूल पहुंची और पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 75, 351, (2) (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- शिक्षक ने छात्रा पर बनाया संबंध बनाने का दबाव
- परिजनों ने स्कूल में घुसकर की पिटाई
- शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट दर्ज
Source : News Nation Bureau