हिलाकर रख देगी दुष्कर्मी बाप की ये कहानी, 12 साल की बेटी का 4 साल तक करता रहा रेप, अब कोर्ट से मिली ये सजा

Surat News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये कहानी हम-तुम किसी को भी हिलाकर रख देगी. यहां एक बाप अपनी बेटी के साथ 8 साल की उम्र से चार साल तक रेप करता रहा. वहीं मासूम भी डर की वजह से चुपचाप सहती रही , लेकिन...

Surat News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये कहानी हम-तुम किसी को भी हिलाकर रख देगी. यहां एक बाप अपनी बेटी के साथ 8 साल की उम्र से चार साल तक रेप करता रहा. वहीं मासूम भी डर की वजह से चुपचाप सहती रही , लेकिन...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
surat father raped daughter

surat father raped daughter Photograph: (social)

Rapist Stepfather Jailed till his Last Breath: गुजरात के सूरत से एक वहशी की ऐसी दास्तान सामने आई है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. पूरा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां एक हैवान पिता अपनी बच्ची के साथ लगातार 4 साल तक घिनौनी हरकत करता रहा. वहीं, इस हैवानियत को बिना किसी को बताए मासूम सहती रही, लेकिन जब बच्ची ने दर्द बयां करना शुरू किया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले बच्ची ने पिता के खिलाफ सबूत इकट्ठे किये फिर पुलिस के सामने इस घटिया सच पर्दा उठा दिया.

ऐसे बनाता रहा बच्ची को शिकार

Advertisment

दरअसल, बच्ची की 40 वर्षीय मां ने 35 साल के शख्स से दूसरी शादी रचाई थी. यह शख्स बच्ची का सौतेला पिता था, उस वक्त बच्ची की उम्र महज 8 साल थी, तभी से आरोपी बार-बार उसका बलात्कार करने लगा था. ये सिलसिला 4 साल तक चलता रहा और मासूम पिता की प्रताड़ना झेलती रही. ऐसे में बच्ची अपने हैवान पिता के चंगुल से छूटना चाह रहा थी, लेकिन उसे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. फिर एक दिन उसने हिम्मत जुटाते हुए अपनी दोस्त को बताया और जाल बिछाया. सहेली ने पीड़ित बच्ची को एक फोन लाकर दिया, जिसे पीड़िता ने कमरे में छिपा दिया.  28 मई को पिता ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया तब यह सबकुछ फोन में रिकॉर्ड हो गया.

सच सुनकर हिल गई मां

इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को सारी कहानी सुनाई तो ये सब सुनकर मां भी हिल गई. बच्ची ने बताया कि मां कि गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पिता अक्सर उसके साथ गलत हरकतें किया करता था. मां ने फौरन पुलिस में FIR दर्ज करवाई. बच्ची ने भी मोबाइल में मौजूद सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी. 

अदालत ने सुनाई ये सजा

सूरत की एक स्पेशल कोर्ट ने 35 वर्षीय आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुना डाली. अदालत ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी अपनी आखिरी सांस तक जेल में रहेगा. जब तक उसकी सांसें रुक नहीं जाती, उसकी जेल से रिहाई नहीं होगी. वहीं अदालत ने लड़की की बहादुरी को भी सराहा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटना से बच्ची के मन पर गहरा असर पड़ा है. यह हादसा जिंदगी भर बच्ची के दिमाग में रहेगा. इसलिए बच्ची को मुआवजे के तौर पर बच्ची को 6 लाख रुपए दिये जाएं.

gujarat-news surat news Surat crime news
Advertisment