सूरत में हैवानियत: अवैध संबंध के शक में पत्नी का पति ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, हत्या की कोशिश, 4 गिरफ्तार

Surat: महिला का सिर पाइप से फोड़ने के बाद भी आरोपी नहीं रुके. पति गणेश ने अपने अन्य दो साथियों – काच्यो उर्फ विजय ईश्वरभाई राठौड़ और अप्पा जगन्नाथ वाघमारे को भी बुलाया.

Surat: महिला का सिर पाइप से फोड़ने के बाद भी आरोपी नहीं रुके. पति गणेश ने अपने अन्य दो साथियों – काच्यो उर्फ विजय ईश्वरभाई राठौड़ और अप्पा जगन्नाथ वाघमारे को भी बुलाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Surat husband gangraped wife

Representational Image Photograph: (social)

Surat: गुजरात के सूरत शहर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. कापोद्रा इलाके में एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते न सिर्फ मारपीट की, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका सामूहिक बलात्कार किया और फिर जान से मारने की कोशिश की.

Advertisment

ये है पूरा मामला

घटना 24 जुलाई की शाम की है, जब जेल से छूटकर घर लौटे गणेश राजपूत ने पत्नी पर किसी पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का शक जताते हुए उसे डंडे और हथौड़े से बेरहमी से पीटा. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो अगले दिन यानी 25 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे उसने अपने दोस्त महेश के साथ मिलकर महिला को जबरन घर से उठाया और दीनदयाल नगर के एक कमरे में ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.

हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकने की कोशिश

यही नहीं, महिला का सिर पाइप से फोड़ने के बाद भी आरोपी नहीं रुके. पति गणेश ने अपने अन्य दो साथियों – काच्यो उर्फ विजय ईश्वरभाई राठौड़ और अप्पा जगन्नाथ वाघमारे को भी बुलाया. चारों आरोपियों ने महिला को ऑटो रिक्शा में बैठाकर तापी नदी के किनारे एक पानी की टंकी पर ले गए, जहां उसे दोबारा पीटा गया. इसके बाद महिला के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसे नदी में फेंकने की कोशिश की गई. गंभीर रूप से घायल महिला किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकली और सीधे कापोद्रा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

कुछ ही घंटों में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंगरेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया और विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी गणेश राजपूत पहले से ही 26 संगीन मामलों में आरोपी रहा है. डीसीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़िता को मेडिकल सहायता दी जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Surat News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने होटल की चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'मुझे माफ कर दो'

 

Gujarat News in hindi surat news Surat crime news gujarat crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment