Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में जीवित शख्स का आया बयान, ऐसे बचाई जान

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान ​हादसे में एक चमत्कारी घटना सामने आई है. यहां सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहा यात्री जिंदा बच गया.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान ​हादसे में एक चमत्कारी घटना सामने आई है. यहां सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहा यात्री जिंदा बच गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane traveller

plane traveller (social media)

गुजरात के अहमदाबाद में भयानक विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए टेकआफ कर रहा था. इसमें कुल 242 लोग सवार थे. वहीं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक बाहर मेघानी नगर के एक रिहाइयशी क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया. विमान के ​टेकआफ के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में आग लग गई. इससे शहर में घने धुएं का गुबार छाया. 

Advertisment

एक इमरजेंसी कॉल आया था

घटना के वीडियो में विमान को इमारत के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह आग का गोला बन गया. लंदन के गैटविक हवाई अड्डे की यात्रा करने से पहले विमान की ओर से एक इमरजेंसी कॉल आया था. अभी हताहत लोगों का आंकलन जारी है. 

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारी घटना सामने आई है. सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहा एक यात्री जिंदा बचा गया है. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस यात्री का रमेश विश्वास कुमार है. उन्होंने बताया ​कि हादसे में के बाद जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान चारों तरफ आग की लपटें थीं. वह  उस दौरान काफी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुझे भरोसा नहीं है कि मैं जीवित हूं, ये किसी करिश्मे की तरह है.   

एक चश्मदीद का कहना है कि जब  उन्होंने तेज आवाज सुनी तो धुआं उठता देखा. यह करीब 500 से 600 मीटर की दूरी पर था. इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के अनुसार, हम निष्पक्ष और गहन जांच में जुटे हैं. इसके बारे में पता लगाया जाएगा कि इस तरह की घटना कैसे हुई. मैं इस दुखद और भयावह घटना से सभी झकझोर दिया है.  

plane crash Air india plane crash Ahmdabad News Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News
      
Advertisment