गुजरात में बुजुर्ग का दुस्‍साहस, सांप ने डसा तो सांप को ही चबा लिया

गुजरात के वडोदरा से करीब 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के महीसागर में एक जहरीले सांप ने 60 साल के बुजुर्ग को डस लिया तो ..

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
गुजरात में बुजुर्ग का दुस्‍साहस, सांप ने डसा तो सांप को ही चबा लिया

प्रतिकात्‍मक चित्र

गुजरात के वडोदरा से करीब 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के महीसागर में एक जहरीले सांप ने 60 साल के बुजुर्ग को डस लिया तो उस बुजुर्ग को इस कदर गुस्‍सा आया कि उसने सांप को चबा डाला. जिससे सांप की मौत हो गई. हालांकि सांप के जहर की वजह से बुजुर्ग किसान की भी बाद में मौत हो गई.

Advertisment

अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया कि पर्वत गाला बारिया ऐसी जगह खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था. तभी एक सांप बाहर निकल आया. उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन बारिया वहां से नहीं भागा. वह यह दावा करते हुए वहां खड़ा रहा कि वह कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है.

यह भी पढ़ेंः बारिश में पार्टनर के साथ करना है रोमांस, तो ये जगहें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

इसी दौरान सांप ने उसके हाथ और मुंह पर डस लिया. सांप जैसे ही डस कर भागने लगा पीड़ित किसान ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और गुस्से में उसे अपने दांतों से काट लिया. इससे सांप की मौत हो गई. इसके बाद बुजुर्ग किसान को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.'

यह भी पढ़ेंः साक्षी मिश्रा से भी तेज निकली घर से भागी हुई यह लड़की पर हर कोई कर रहा इसकी तारीफ

वहीं इस मामले को लेकर इलाके के सरपंच ने कहा, 'बुजुर्ग को पहले लुनावाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें इंजेक्शन दिया गया. बाद में बड़े अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.'

gujarat snake bite Old man
      
Advertisment