सवाल पूछने पर आप नेता गोपाल इटालिया पर फेंका गया जूता, आम आदमी पार्टी ने विरोधियों पर लगाया आरोप

जामनगर में एक बैठक में आप विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका जाना सिर्फ एक शर्मनाक घटना नहीं थी. यह गुजरात की राजनीति में पनप रही गहरी बेचैनी को दर्शाता है.

जामनगर में एक बैठक में आप विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका जाना सिर्फ एक शर्मनाक घटना नहीं थी. यह गुजरात की राजनीति में पनप रही गहरी बेचैनी को दर्शाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Gopal Italia

गोपाल इटालिया Photograph: (x)

जामनगर की एक बैठक में AAP विधायक गोपाल इटालिया पर किसी ने जूता फेंक दिया, यह महज एक शर्मनाक हरकत नहीं थी. यह गुजरात की राजनीति में चल रही गहरी बेचैनी की तस्वीर थी. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जूता फेंकने वाला शख्स कांग्रेस का है. यही नहीं आप का यह भी दावा है कि अब गुजरात में पार्टी लगातार बढ़ रहे जनाधार से विरोधी डर रहे हैं और यह उसी डर का असर है. 

Advertisment

नीतियों के खिलाफ उठाते हैं आवाज

गोपाल इटालिया लगातार सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार और सिस्टम की खामियों पर तीखे सवाल उठाते हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि इन सवालों का दर्द कांग्रेस को भी उतना ही होता है, जितना प्रदेश सरकार को. यह बताता है कि गुजरात में कहीं न कहीं दोनों पुरानी पार्टियां एक ही खेमे में खड़ी दिखाई देती हैं. एक ऐसे उभरते विकल्प के खिलाफ, जो उनकी जमीन को तेजी से खिसका रहा है.

AAP की लोकप्रियता से डर

AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने गुजरात की राजनीति में हलचल मचा दी है. जब भी AAP कोई मुद्दा उठाती है, सरकार बचाव में आती है और कांग्रेस हमला करने का मौका ढूंढती है. लेकिन जैसे ही AAP की बात जनता तक पहुंचने लगती है, दोनों पार्टियां अचानक एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी कम और साझेदार ज्यादा नजर आती हैं. यह वही राजनीति है जिसमें सालों तक जनता ने भरोसा किया और बदले में सिर्फ वादे मिले, समाधान नहीं.

गुजरात में बदल रही है हवा

गोपाल इटालिया पर हुआ हमला उसी घबराहट की पहचान है. गुजरात की हवा बदल रही है और जनता समझ रही है कि ईमानदारी, जवाबदेही और सुधार की राजनीति सिर्फ AAP ही लेकर आई है. यही वजह है कि दोनों बड़े दलों के हमले तेज हुए हैं, क्योंकि इतिहास गवाह है वार उसी पर होता है जो मजबूत हो और जो सत्ता को चुनौती देने की ताकत रखता हो.

Gopal italia
Advertisment