गुजरात में केंद्रीय मंत्री पर जूता उछाला, युवक हिरासत में

गुजरात के भावनगर जिले में एक सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर एक पाटीदार आंदोलनकारी ने जूता उछाल दिया।

गुजरात के भावनगर जिले में एक सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर एक पाटीदार आंदोलनकारी ने जूता उछाल दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
गुजरात में केंद्रीय मंत्री पर जूता उछाला, युवक हिरासत में

गुजरात के भावनगर जिले में एक सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर एक पाटीदार आंदोलनकारी ने जूता उछाल दिया। पुलिस ने कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर संयोजक भावेश पटेल ने मंडविया पर जूता उछाल दिया। हालांकि जूता मंत्री को नहीं लगा। मंडविया भी इसी जिले से आते हैं।

Advertisment

वल्लभीपुर नगर निकाय के एक समारोह में मंडविया जब हिस्सा ले रहे थे, उसी समय उन पर जूता उछाला गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने पटेल को तत्काल हिरासत में ले लिया।

माना जा रहा है कि पाटीदारों को आरक्षण की मांग के मद्देनजर और भाजपा सरकार के विरोधस्वरूप जूता उछाला गया। हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए आरक्षण हेतु आंदोलन की शुरुआत की थी।

Source : IANS

Gujrat
      
Advertisment