वडोदरा के पास फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
गुजरात के वडोदरा में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है. इस भीषण हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वडोदरा के पास फैक्ट्री में ब्लास्ट( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
गुजरात के वडोदरा में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है. इस भीषण हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस कंपनी में ब्लास्ट हुआ उसका नाम ऑक्सीजन कंपनी बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाका आग लगने के कारण हुआ है हालांकि इस घटना को लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.