logo-image

गुजरात: महिला के साथ दुष्कर्म मामले में नारायण साईं दोषी करार, इस दिन होगा सजा का ऐलान

आसाराम (Asaram) के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है.

Updated on: 26 Apr 2019, 01:49 PM

नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) के सूरत सेशंस कोर्ट ने आसाराम (Asaram) बापू के बेटे नारायण साईं (Narayan Sai) को रेप केस में आज (शुक्रवार) को दोषी करार दिया है. पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है. पीड़िता छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को कोर्ट से लगा झटका, अंतरिम जमानत याचिका की खारिज

जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. आसाराम के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है. बता दें कि सूरत की रहने वाली दो बहनों में से बड़ी ने आसाराम पर और छोटी ने नारायण साई पर रेप का आरोप लगाया था. नारायण साई और आसाराम के खिलाफ सूरत की दो बहनों द्वारा दर्ज यह केस 10 साल पुराना है.

आसाराम का जोधपुर सेंट्रल जेल से ऑडियो हुआ वायरल, देखें VIDEO