Online गेमिंग की लत बनी जानलेवा, 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Rajkot Suicide Case: गुजरात के राजकोट से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवा की जान ले ली. 20 वर्षीय कृष्णा पंडित ने भारी नुकसान के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Online gaming

Rajkot Suicide Case: गुजरात के राजकोट से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवा की जान ले ली.  मृतक की पहचान 20 वर्षीय कृष्णा पंडित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कृष्णा को गेमिंग की वजह से भारी नुकसान हो गया था, जिसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisment

पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स की लत को अपनी मौत का कारण बताया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

ऐसे बना गेमिंग का शिकार

कृष्णा राजकोट के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और काफी होशियार छात्र था. सुसाइड नोट में उसने लिखा, 'ऑनलाइन जुआ युवाओं को मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देता है. मैं अपनी आत्महत्या के जरिए लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि वो इस लत से दूर रहें.'

युवक ने अपने दोस्त प्रियांश को संबोधित करते हुए यह भी लिखा, 'मेरी आखिरी इच्छा है कि ऑनलाइन जुआ हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए'. उसने 'स्टैक' नाम के एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप का जिक्र गिया. कृष्णा ने बताया कि अपना सारा पैसा हारने के बाद वह जीने की उम्मीद खो चुका था.

परिजनों ने की सतर्क रहने की अपील 

मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें बेटे की इस लत के बारे में भनक तक नहीं थी. उन्होंने अन्य माता-पिता से अपील की कि वो अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतें. परिवार ने सरकार से ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग की है.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले पर एसीपी राधिका भाराई ने बताया कि फिलहाल, गांधीग्राम पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिवार शोक में है ऐसे में पूछताछ और तफ्तीश के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

Gujarat News in hindi gujarat-news gujarat rajkot
      
Advertisment