/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/26/rajkot-65.jpg)
Rajkot TRP game zone( Photo Credit : social media)
गुजरात राजकोट के गेम जोन में हुए हादसे से पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से पूरा शहर हैरान है. गेमिंग जोन में लगी आग में मरने वालों के प्रति संवेदनाएं जताने के लिए कई संस्थाओं ने बंद का ऐलान किया है. सोमवार शहर को आधे दिन बंद की घोषणा की गई है. शनिवार की शाम करीब पौने छह बजे टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग की घटना सामने आई. वीकेंड होने के कारण कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ गेमिंग जोन में पहुंचे थे.
तभी अचानक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई. यह तेजी से फैली, क्योंकि यहां पर काफी मात्र में रबर, प्लास्टिक और फाइबर से बनी चीजें थीं. इस आग की चपेट में आने से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.
अग्निकांड की घटना के दूसरे दिन जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि वेल्डिंग वर्क के दौरान यह आग भड़क उठी है. ऐसा बताया जा रहा है कि फ्रेब्रिकेशन का काम जारी था. बताया जा रहा है कि इस वजह से आग लग सकती है. वहीं पुलिस ने फायर सेफ्टी के उपकरणों को लेकर कहा कि इमारत के अंदर फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. फायर सेफ्टी का एनओसी नहीं लिया था.
19 में से 15 गेमिंग जोन बंद
गेमिंग जोन में 28 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने शहर के बाकी गेमिंग जोन की जांच शुरू कर दी है. यहां पर मौजूद कुल 19 गेमिंज जोन हैं. इनमें से 15 में कमियां मिली हैं. उन्हें फिलहाल बंद करने का आदेश दिया गया है. सरकार की ओर से सर्कुलर मिलने के बाद बाकी गेमिंग जोन दोबारा से खोलने की बात कही गई है.
किन आरोपो के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस ने गेमिंग जोन में आग लगने की घटना पर आईपीसी की धारा 304,308,337,338,114 के तहत मामला दर्ज किया है. इस गेमिंग जोन को बनाने वाली कंपनी धवल कॉर्पोरेशन और रेसवे एंटरप्राइज नामक कंपनी है. पुलिस ने इन कंपनियों से जुड़े अधिकारियों पर केस दर्ज किया है.
Source : News Nation Bureau