Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी गुजरात में भरेंगी हुंकार, 28 फरवरी को करेंगी जनसभा

यह महारैली कांग्रेस की सर्वोच्च नियामक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 28 फरवरी को अहमदाबाद में बैठक के बाद होगी. CWC की 51वीं महारैली आगामी आम चुनावों से ठीक पहले प्रस्तावित की गई है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी गुजरात में भरेंगी हुंकार, 28 फरवरी को करेंगी जनसभा

प्रियंका गांधी करेंगी गुजरात में जनसभा

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनावों के चलते अपनी पहली जनसभा गुजरात में अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 28 फरवरी को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर उनके गृह राज्य में हमला करने का अंदेशा है. अडालज के त्रिमंदिर मैदान में यह महारैली कांग्रेस की सर्वोच्च नियामक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 28 फरवरी को अहमदाबाद में बैठक के बाद होगी. CWC की 51वीं महारैली आगामी आम चुनावों से ठीक पहले प्रस्तावित की गई है. इसमें पार्टी की लोकसभा चुनावों में रणनीतियों और तैयारियों पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा.

CWC बैठक गुजरात में 60 सालों के बाद हो रही है और कांग्रेस का संपूर्ण नेतृत्व जिसमें राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के संसदीय दल के नेता मल्किार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और प्रियंका गांधी के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनावों के लिए मुद्दों और तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: खराब स्वास्थ्य की वजह से ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए वाड्रा

रैली को प्रियंका और राहुल के अतिरिक्त सोनिया गांधी भी संबोधित करेंगी. सोनिया ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के दौरान जनसभा संबोधित की थी. अडालज रैली से पहले राहुल गांधी ने 14 फरवरी को वलसाड जिले के आदिवासी लाल डूंगरी गांव में जनसभा की थी. इसी गांव में उनकी दादी इंदिरा गांधी ने 1980 में, उनके पिता राजीव गांधी ने 1984 में और उनकी मां सोनिया गांधी ने 2004 में चुनाव अभियान की शुरुआत कर सत्ता हासिल की थी. गुजरात में कांग्रेस विधायक और पार्टी प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि अडालज जनसभा हालिया समय की सबसे विशाल जनसभा होगी.

गोहिल के मुताबिक, गुजरात के इतिहास की सबसे विशाल रैली के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. गुजरात में जहां एक तरफ मोदी और बीजेपी के खिलाफ नाराजगी स्पष्ट दिख रही है, वहीं जनता और कांग्रेस पार्टी कैडरों का उत्साह सातवें आसमान पर है. उन्होंने आगे बताया कि पहली बार गुजरात की जनता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को एक मंच पर देखेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों को लुभाने के लिए प्रियंका का प्लान बी

पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव के पद पर नियुक्त होने के बाद प्रियंका ने अपने भाई राहुल और साथी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ में 11 फरवरी को रोड शो किया था. अहमदाबाद से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित अडालज रूदाबाई नामक सीड़ीदार कुएं के लिए प्रसिद्ध है जो 1498 में वाघेला राजवंश के राणा वीर सिंह की याद में बनाया गया था. यह गैर-संप्रदायिक त्रिमंदिर मंदिर के लिए भी जाना जाता है.त्रिमंदिर जैन, शैव और वैष्णव के साथ-साथ अन्य धर्मो के देवी-देवताओं की मूर्तियों का घर हैं.

Source : News Nation Bureau

priyanka-gandhi upa government preparation for general election Congress Party gujrat state news
Advertisment
Advertisment
Advertisment