logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अहमदाबाद मेट्रो फेस-2 और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दोनों मेट्रो परियोजनाओं का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.

Updated on: 18 Jan 2021, 08:23 AM

नई दिल्ली:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात (Gujarat) को एक साथ दो सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) सोमवार, 18 जनवरी को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना (Ahmedabad Metro Rail Project) के दूसरे चरण का भूमि-पूजन कर शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro Rail Project) की शुरुआत के लिए भी भूमि पूजन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी का ये पूरा कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर तिरंगे संग ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, SC में आज सुनवाई

गुजरात के लिए आज का दिन काफी बड़ा है, लिहाजा इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat), गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इन परियोजनाओं की खास बात है कि ये दोनों शहरों को पर्यावरण के अनुकूल ‘Mass Rapid Transit System’ प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- आम आदमी को महंगाई का झटका, पेट्रोल का दाम 91 रुपये के पार पहुंचा

शहरी विकास मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद आम जनता का जीवन काफी बदल जाएगा. बताते चलें कि अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर होगी, जिसमें दो कॉरिडोर होंगे. वहीं, सूरत मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई करीब 40.35 किलोमीटर होगी. इसमें भी दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे.