ANI
पीएम मोदी मंगलवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार सुबह मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंच कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की। मोदी ने मंदिर के पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुये 'जलाभिषेक' किया। मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी में से एक हैं।
उनके साथ करीब 15 मिनट तक चली पूजा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। शाह भी मंदिर के ट्रस्टी हैं।
इसके बाद पटेल और शाह के साथ मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर के कार्यालय चले गये। दरअसल सोमनाथ ट्रस्ट में प्रत्येक साल ट्रस्टियों की बैठक होती है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले वह 1 फरवरी 2014 को सोमनाथ गए थे। अब 3 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सोमनाथ गए हैं।
PM Narendra Modi visits Somnath Temple in Gujarat, offers prayers pic.twitter.com/Fv111gQCib
— ANI (@ANI_news) March 8, 2017
गुजरात में बीजेपी की राजनीति का केंद्र माने जाने वाले सोमनाथ के दौरे के साथ ही राजनीतिक अटकलें भी लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि सोमनाथ से प्रधानमंत्री गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव कि तैयारियां शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण से व्यापार, नौकरी अवसर पैदा होंगे: फेसबुक
Source : News Nation Bureau