पांच राज्यों के रिजल्ट के बाद BJP की गुजरात पर नजर, 11 मार्च को जाएंगे PM मोदी

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात पर है. 11 मार्च की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात पर है. 11 मार्च की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : File Photo)

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात पर है. 11 मार्च की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से गुजरात बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कमलम में जाएंगे. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में पार्टी जुट चुकी है. गौरतलब है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलम तक रास्ते में बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं के बीच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि गुजरात बीजेपी ने इसे एक रोड शो का नाम दिया है.

Advertisment

कमलम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठन के नेता सांसद और विधायकों को मिलकर मिशन गुजरात की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे गुजरात से आए गांव के सरपंच और स्थानिक स्वराज्य के चुनाव में जीते हुए करीब एक लाख लोगों को अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को मेरा गांव मेरा गुजरात नाम दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 11 की रात को या 12 तारीख की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से भी मुलाकात कर सकते हैं ,क्योंकि एक लंबे समय से उन्होंने अपनी मां से मुलाकात नहीं की. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के कौन लोकेशन में हिस्सा लेंगे और उसी शाम अहमदाबाद के नारायणपुरा स्टेडियम में गुजरात के खेल महाकुंभ की शुरुआत कर आएंगे.

Source : Purab Patel

PM modi amit shah Prime Minister Narendra Modi pm-modi-in-gujarat home-minister PM Modi visit to Gujarat
Advertisment