/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/17/narendramodi-65.jpg)
PM Modi( Photo Credit : ANI)
PM Modi in Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में सूरत पहुंचे. जहां उन्होंने सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में रोड शो किया. रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. बता दें कि सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र बनेगा.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the New Integrated Terminal Building of Surat Airport. pic.twitter.com/79M7UJEZn1
— ANI (@ANI) December 17, 2023
यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा, इसके अलावा यहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए सुविधा भी शामिल होगी.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Surat Diamond Bourse.
It will be the world’s largest and modern centre for international diamond and jewellery business. It will be a global centre for trading both rough and polished diamonds as well as jewellery.… pic.twitter.com/itJi0jlKBI
— ANI (@ANI) December 17, 2023
जबकि सूरत एयरपोर्ट का नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्त समय के दौरान 1,200 डॉमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सुविधा देने में सक्षम होगा. एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाकर 3,000 यात्रियों तक करने की योजना है. इसके साथ ही सूरत एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष 55 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता हो जाएगी.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Surat.
PM Modi earlier inaugurated the new Integrated Terminal Building of Surat Airport here. pic.twitter.com/Ft4IZMfgGL
— ANI (@ANI) December 17, 2023
सूरत में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
अपने गृह राज्य पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. सूरत में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनके स्वागत के लिए सड़क के किनारे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
Source : News Nation Bureau